एक दिन भगवान ने एक इंसान की याददाश्त मिटा दी और फिर उससे सवाल पूंछा...
भगवान- क्या तुम किसी को पहचानते ?
आदमी- हॉ, अपनी बीवी को।
भगवान मुस्कराए और कहा- फॉर्मेट करने पर भी वाइरस अभी नहीं गया।
भगवान- क्या तुम किसी को पहचानते ?
आदमी- हॉ, अपनी बीवी को।
भगवान मुस्कराए और कहा- फॉर्मेट करने पर भी वाइरस अभी नहीं गया।
बड़े मियां एक कब्र से लिपट कर धहाड़े मार कर रो रहे थे और बार-बार कह रहे थे, 'तुम क्यों मर गये ?, तुम क्यों मर गये ? तुक्हारे मरने से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई।
तभी वहां से छोटे मियां गुजरे और बड़े मियां को रोते देख उनसे पूंछा...
छोटे मियां- भई बड़े मियां, बड़ी देर से हम आपको यहां रोते हुए देख रहे हैं, भला ये किसकी कब्र है, जिसके मरने से आपकी जिंदगी बर्बाद हो गयी। आपके बच्चे की, आपके मां-बाप की, आपकी बीवी की या फिर आपकी माशूका की।
बड़े मिंया- ना मेरे बच्चे की, ना मेरे मां-बाप की, ना मेरी बीवी की और ना ही मेरी माशूका की। ये कब्र है मेरी बीवी के पहले शौहर की।
तभी वहां से छोटे मियां गुजरे और बड़े मियां को रोते देख उनसे पूंछा...
छोटे मियां- भई बड़े मियां, बड़ी देर से हम आपको यहां रोते हुए देख रहे हैं, भला ये किसकी कब्र है, जिसके मरने से आपकी जिंदगी बर्बाद हो गयी। आपके बच्चे की, आपके मां-बाप की, आपकी बीवी की या फिर आपकी माशूका की।
बड़े मिंया- ना मेरे बच्चे की, ना मेरे मां-बाप की, ना मेरी बीवी की और ना ही मेरी माशूका की। ये कब्र है मेरी बीवी के पहले शौहर की।
एक बार बंटू को एक जिन्न मिला। जिन्न ने बंटू से कहा....
जिन्न- तुम जो भी चाहो वह मैं तुम्हें दे सकता हूं लेकिन तुम्हारी सासू मॉ को उसी चीज का दोगुना मिलेगा।
बंटू ने काफी देर सोचा और कहा..
बंटू- ठीक है, तो फिर तुम मुझे एक करोड़ रुपये दे दो और मुझे इतना पीटो कि मैं अधमरा हो जाऊं।
जिन्न- तुम जो भी चाहो वह मैं तुम्हें दे सकता हूं लेकिन तुम्हारी सासू मॉ को उसी चीज का दोगुना मिलेगा।
बंटू ने काफी देर सोचा और कहा..
बंटू- ठीक है, तो फिर तुम मुझे एक करोड़ रुपये दे दो और मुझे इतना पीटो कि मैं अधमरा हो जाऊं।
No comments:
Post a Comment